आंवला (बरेली)। आंवला तहसील क्षेत्र में खुले में घूम रहे गौवंशीय पशुओं को लेकर बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी आंवला को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी खासकर आंवला नगर में बेसहारा गौवंशीय पशु सड़कों पर भटकते रहते हैं। ये पशु न केवल सड़कों पर गंदगी फैलाते हैं बल्कि इनके कारण लोगो चोटिल भी हो रहे हैं।

बजरंगियों ने ज्ञापन में मांग की है कि जब तक पालिका द्वारा बनवाई जा रही गौशाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्थाई गौशाला में इन बेसहारा पशुओं को भेजे जाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही कहा गया है कि कुछ लोग गौमाता का दूध निकालने के बाद उन्हें भटकने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाए।

इस दौरान बजरंग दल नगर संयोजक आशीष हिंदू, सह संयोजक शक्ति सिंह, दुर्गेश सक्सेना, सूरज सिंह, सुबोध चौहान, शोभित मिश्रा, अभय सक्सेना, सचिन सिंह, रतन ठाकुर, शिवम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!