APPLE जल्द लाएगी फोल्ड होने वाला iPhone,जानिये फीचर्स

नयी दिल्ली : एप्पल मुड़ने वाला आईफोन ला रही है। कंपनी अगले दो साल में इस फोल्ड होने वाले iPhone को पेश करेगी. यूजर्स इस फोल्डेबल आईफोन को आईपैड टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल 2020 तक फोल्ड होने वाले आईफोन को पेश करेगी। अभी इस आईफोन पर काम हो रहा है। मुड़ने वाले फोन को लाने के लिए एप्पल कंपनी अपने एशियन पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रही है।

फोल्डेबल आईफोन किताब की तरह खुलेगा

सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट मैरिल लिंच के हवाले से बताया है कि इस फोल्डेबल फोन को लेकर एप्पल कंपनी अपने सप्लायर के साथ काम कर रही है। यह आईफोन खुलते ही टैबलेट जैसा हो जाएगा। यानी इस फोल्डेबल फोन को जब यूजर्स ऑपन करेंगे तो इसका साइज दोगुना हो जाएगा।
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि एप्पल भविष्य में फोल्डेबल आईफोन के लिए एलजी के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस के लिए पेटेंट एप्लीकेशन भी भरी है। यह रिपोर्ट नवंबर 2017 में आई थी। इसमें कहा गया था कि यह फोल्डेबल आईफोन किताब की तरह खुलेगा और बंद हो जाएगा।

पेटेंट के लिए एप्पल ने जो डिजाइन दिया है वह ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि दो आईफोन्स को एकसाथ मिला दिया गया हो। फोल्डेबल आईफोन में फोल्डेबल डिस्प्ले की सिंगल शीट होगी। इस पेटेंट में डिस्प्ले, एलसीडी, माइक्रोएलईडी आदि सभी फीचर्स के लिए आवेदन किया गया है।

यह पहली बार नहीं है जबकि एप्पल के मुड़ने वाले स्मार्टफोन की चर्चा हुई हो। इससे पहले खबरें थीं कि एप्पल-एलजी साथ मिलकर फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन तैयार कर सकती हैं। एप्पल ने एलजी डिस्प्ले की जल्द लॉन्च होने वाली प्रॉडक्शन यूनिट में निवेश भी किया है जो कि 2020 तक तैयार हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एप्पल सैमसंग डिस्प्ले के इस्तेमाल से फोल्डेबल डिस्प्ले नहीं बनाएगा क्योंकि कंपनी को तकनीक लीक होने की आशंका है। बता दें कि काफी वक्त से यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग भी फ्लेक्सिबल फोन पर काम कर रही है और इसका नाम ‘गैलेक्सी एक्स’ होगा. सैमसंग इस डिवाइस को अगले साल एक इलेक्ट्रॉनिक शो में लॉन्च कर सकती है।

एप्पल और सैमसंग ही नहीं, एलजी भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पर काम कर रही है। साउथ कोरियन कंपनी ने 2015 में मुड़ने वाले डिस्प्ले के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया था। ऐसी खबरें भी हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी गुपचुप तरीके से टू इन वन डिवाइस तैयार कर रही है। यह डिवाइस फोन और टैबलट, दोनों की तरह काम करेगा। इनके अलावा चाइनीज कंपनी ओपो भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि रोटेटिंग सेल्फी कैमरा से लैस होगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago