लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घुड़सवार पुलिस, फायरमैन व जेल वार्डर के 5179 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई।
आवेदन पत्र 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा जनवरी के पहले पखवाड़े में कराने की तैयारी है।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जेल वार्डर के 3012, फायरमैन के 2065 और आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अनन्तिम सूची प्रकाशित की जाएगी।