PTI8_6_2018_000127B

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन विभाग के 5 अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही और अनियमितता के आरोप में पांच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (ARTO) को निलंबित कर दिया गया है। इनमें लखनऊ, अमेठी, फर्रुखाबाद कन्नौज और हमीरपुर के एआरटीओ शामिल हैं। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने आज इस संबंध में आदेश जारी किया।

आरटीओ लखनऊ संजय तिवारी को रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप जबकि एआरटीओ कन्नौज संजय झा को बस जलने और लापरवाही, प्रवर्तन कार्य न करने, फाइल गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया है। अमेठी की एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम प्रवर्तन काम मे लापरवाही और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित की गई हैं। आरटीओ फर्रुखाबाद शांति भूषण पांडेय को वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। एआरटीओ अमेठी पुष्पांजलि गौतम भी विभिन्न आरोपों के चलते  निलंबित की गई हैं।

बस जलने के मामले में एआरटीओ कन्नौज संजय झा न केवल निलंबित किया गया है, बल्कि इस मामले में संजय झा, और एआरटीओ मोहम्मद हसीब (वर्तमान तैनाती हमीरपुर) के विरुद्ध फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है।

error: Content is protected !!