BareillyLive. इंटरटेनमेण्ट डेस्क। कोरोना से जंग में चल रहे लॉकडाउन के दौरान रामानन्द सागर का सीरियल रामायण प्रसारित हुआ और समाप्त भी हो गया। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका अरुण गोविल ने निभायी थी। दीपिका चिखलिया ने सीता का चरित्र निभया था। इस सीरियल के बाद अरुण गोविल को लोग राम के रूप में पूजने लगे। इसके बावजूद अरुण गोविल को किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया। इसकी टीस उनके मन में आज भी है। अरुण ने अपना दर्द अपने ट्वीटर हैण्डिल पर बयां किया। उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
अरुण गोविल ने केंद्र और राज्य सरकारों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ’चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं 50 साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया’। सोशल मीडिया पर अरुण गोविल का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले दीपिका ने ट्विवर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ अरुण गोविल नजर आ रहे हैं। वह राम के गेटअप में हैं। फोटो में दोनों सितारों के साथ डायरेक्टर रामानंद सागर भी दिख रहे हैं। इन तीनों के पीछे लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का रोल निभाने वाले कलाकार खड़े हुए हैं। तस्वीर में रामानंद के हाथ में किताब या कॉपी जैसा कुछ है, जिसे पढ़कर वह दीपिका और अरुण को कुछ समझा रहे हैं। फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, ’कैमरे के पीछे।’ यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
पिछले कुछ दिनों में दीपिका ने अनेक तस्वीरें पब्लिक के साथ शेयर की हैं। जो कैमरे के पीछे की गतिविधियों यानि मेकिंग ऑफ रामायण को दिखाती हैं। लोग उन तस्वीरों को बहुत पसंद भी कर रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…