लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7 जून 2020 को प्रस्तावित सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा (Assistant Engineer Recruitment Examination 2020) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। यह फैसला कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण किया गया है।
UPPSC इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियरों के कुल 712 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें कुल 692 सामान्य हैं जबकि 20 विशेष पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2019 को शुरू होकर 27 जनवरी 2020 तक चली थी। आयोग ने आगाह किया है कि अभ्यर्थी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ही चेक करें।
गौरतलब है कि इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी अगली सूचना तक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया था। यह परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी।