परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से छह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक और प्रवेश परीक्षा सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस बार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 430439 अभ्यर्थी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश में रविवार को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौक से नौ लोगों को पकड़ लिया। इनमें से छह लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। दरअसल, सॉल्वर गिरोह की सूचना पर पूर्वाहन करीब साढ़े ग्यारह बजे एसटीएफ के साथ एडीजी राजीव कृष्णा और एसएसपी कलानिधि नैथानी नेशनल कॉलेज पहुंचे।
अधिकारियों ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा का कक्षाओं में जायजा लिया। उनके बाहर निकलते ही कक्षाओं में मौजूद इनविजिलेटर और सॉल्वर सक्रिय हो गए। इनविजिलेटर मोबाइल फोन पर गिरोह के अन्य सदस्यों से बात करके पेपर हल कराने में जुट गए। इस बीच टीम ने एकाएक छापेमारी कर तीन इनविजिलेटर समेत नौ लोगों को दबोच लिया। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
राजधानी में नौ लोगों के अलावा कानपुर, प्रयागराज समेत विभिन्न स्थानों से 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…