परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से छह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक और प्रवेश परीक्षा सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस बार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 430439 अभ्यर्थी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश में रविवार को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौक से नौ लोगों को पकड़ लिया। इनमें से छह लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। दरअसल, सॉल्वर गिरोह की सूचना पर पूर्वाहन करीब साढ़े ग्यारह बजे एसटीएफ के साथ एडीजी राजीव कृष्णा और एसएसपी कलानिधि नैथानी नेशनल कॉलेज पहुंचे।
अधिकारियों ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा का कक्षाओं में जायजा लिया। उनके बाहर निकलते ही कक्षाओं में मौजूद इनविजिलेटर और सॉल्वर सक्रिय हो गए। इनविजिलेटर मोबाइल फोन पर गिरोह के अन्य सदस्यों से बात करके पेपर हल कराने में जुट गए। इस बीच टीम ने एकाएक छापेमारी कर तीन इनविजिलेटर समेत नौ लोगों को दबोच लिया। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
राजधानी में नौ लोगों के अलावा कानपुर, प्रयागराज समेत विभिन्न स्थानों से 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…