Breaking News

आतंक पर वार : लखनऊ से आतंकवादियों के तीन और मददगार गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद उनके साथियों कि तलाश में उत्तर प्रदेश एटीएस लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। इसी बीच एटीएस ने अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल (एक्यूआईएस) से जुड़े शकील (35), मोहम्मद मुस्तकीम (44) और मोहम्मद मुईद (29) को गिरफ्तार किया है। एटीएस मुख्यालय में हुई पूछताछ में तीनों ने स्वीकार कर लिया कि वे भी आतंकी साजिश में शामिल थे। इसके बाद एटीएस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों को बीते रविवार को गिरफ्तार किए गए मिनहाज और मुसीरुद्दीन से पूछताछ के बाद पकड़ा गया।

एटीएस के अधिकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों  से शकील की तलाश में लखनऊ के कई इलाकों में दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बुधवार को सुबह शकील की लोकेशन वजीरगंज इलाके में मिली। पेशे से ई रिक्शा चालक शकील को एटीएस की टीम ने बुद्धा पार्क के पास दबोच लिया। एटीएस की टीम ने उसे सीधे मुख्यालय ले गई। एटीएस की एक टीम उसके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल शकील वजीरगंज, मोहम्मद मुस्तकीम खदरा और मोहम्मद मुईद न्यू हैदरगंज का रहने वाला है। ये लोग मिनहाज और मुशीर का सहयोग कर रहे थे।

शकील के घर वालों ने बुधवार दोपहर को मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की। एटीएस ने दावा किया कि जल्दी ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी की जा सकती है। रविवार को दुबग्गा और मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार मिनहाज और मुशीर 14 दिन की रिमांड पर है। उनसे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।

मई में करने थे धमाके

अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े आतंकवादी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन ने अपने आकाओं के हुक्म पर मई में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धमाकों की योजना बनाई थी। उसने मानव बम के लिए उन्नाव निवासी शाहिद और शहर के कई अन्य युवाओं को तैयार कर लिया था। मई में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जब लॉकडाउन हुआ तो आतंकियों ने योजना बदल दी। इसके बाद 15 अगस्त के आसपास घटनाओं को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार की गई।

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के निशाने पर भाजपा नेता भी थे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आतंकी साजिश के सामने आने के बाद जांच एजेंसियां कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं को भी निशाना बनाने का कोई कुचक्र तो नहीं रचा जा चुका था। आतंकी मिनहाज का घर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर से कुछ दूरी पर ही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago