नई दिल्ली। अयोध्या जमीन विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, बुधवार को मामले की सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान राजीव धवन ने नक्शा और कुछ कागजात फाड़ दिए थे। इसी सिलसिले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।
हिंदू महासभा ने बार काउंसिल को पत्र में कहा है कि धवन द्वारा कोर्ट रूम में नक्शे को फाड़ना सुप्रीम कोर्ट बार का अपमान करना है। महासभा ने मांग की है कि इस मामले में धवन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को
अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने भरी अदालत
में एक नक्शे को फाड़ डाला था। यह नक्शा अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा अदालत
में पेश किया गया था।
महासभा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास सिंह
ने संविधान पीठ के समक्ष कहा था कि अब तक किसी भी पक्षकार ने यह नहीं बताया है कि
भगवान राम का जन्म किस जगह पर हुआ था। विकास सिंह ने अदालत को यह नक्शा पेश कर यह
बताने की कोशिश की कि वह इसके जरिए सटीक जन्मस्थान बताना चाहते हैं और वह
जन्मस्थान विवादित ढांचे के बीच वाली गुंबद के नीचे है।
राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने अयोध्या में कहा कि वे अब धवन के खिलाफ नक्शा फाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराएंगे। मुकदमा दर्ज कराने से अयोध्या विवाद में फैसला प्रभावित हो सकता है। उनके खिलाफ मामले का फैसला आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…