रामपुर। जमीन पर जबरन कब्जा, किताब चोरी, मूर्ति चोरी जैसे मुकदमों के बाद सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ बकरी चोरी का मुकदमा भी दर्ज हो गया है। एक शिकायतकर्ता ने गुरुवार को उन पर घर में बंधी बकरी, भैंस और बछड़ा खुलवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इसी मामले में आजम पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है।गौरतलब है कि आजम खान पर कोतवाली में पशुओं को जबरन खुलवाने के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अकेले यतीमखाना प्रकरण में ही उनके खिलाफ अब कुल 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
यतीमखाना सरायगेट निवासी नसीमा खातून ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले आजम खान के कहने पर कुछ लोगों ने उसके घर में घुस कर तोड़-फोड़ की थी और उपद्रव मचाया था, साथ ही उसके मवेशियों को भी जबरन खोल कर ले गए थे। उसका आरोप है कि 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खांन के कहने पर तत्कालीन सीओ आले हसन खां, वसीम रिजवी, जफर फारुखी, एसओजी के सिपाही धर्मेद्र, आजम खां के मीडिया प्रभारी, फसाहत अली खां शानू, मोहम्मद सलीम सहित 25 लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़-फोड़ और परिवार के साथ मारपीट की थी। ये लोग घर में रखा सामान लूट कर ले गए और मकान पर बुल्डोजर चलवा दिया। इस दौरान आरोपितों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी जिसके कारण बाद में उसकी मौत हो गई। नसीमा खातून का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने उसके घर से गले के दो हार, कानों की दो बालियां, सोने की एक अंगूठी और सोने-चांदी के पायल लूट लिये। जाते-जाते वे घर में बंधी हुई तीन भैंस, एक बछड़ा और चार बकरियां भी खोलकर ले गए। हमलावरों ने कहा कि ये पशु अब आजम खान की गोशाला में रखे जाएंगे।
शहर कोतवाली की पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
कर ली है। पुलिस ने इस मामले में आजम खान पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज की है।