आजमगढ, 12 अप्रैल। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उन्होंने मंत्री आजम खां को मंत्री पद से हटाने की बात कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि पत्रकार कई बातों का अपने हिसाब से अर्थ लगा लेते हैं। इसकी वजह से लोगों के बीच इस तरह की बातें पहुंचती हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा अध्यक्ष से भाषण की सीडी मांगी थी, जिसमें 60 में से 20 पंक्तियां हटा दी गयी थीं। इससे पता चलता है कि उनका (आजम) आचरण असंसदीय था।’
उन्होंने कहा, ‘मंत्री के इस व्यवहार पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए था क्योंकि वह उस समय सदन में मौजूद थे।’ राजभवन की ओर से महत्वपूर्ण विधेयक अटकाने के आरोपों पर नाईक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस सिलसिले में जानकारी दे दी है और ये बात मुख्यमंत्री को भी पता है। नाईक ने आजम द्वारा आठ मार्च को राज्य विधानसभा में दिये गये बयान पर कडी आपत्ति प्रकट करते हुए कार्यवाही की सीडी और ट्रांसस्क्रिप्ट विधानसभा अध्यक्ष से मांगी थी।