नई दिल्ली। अपने बड़बोलेपन के चलते अक्सर विवादों में घिरते रहे सपा सांसद आजम खान की जुबान गुरुवार को एक बार फिर फिसल गई। लोकसभा में बहस के दौरान आजम भाजपा सांसद रमा देवी के लिए टिप्पणी कर बैठे कि “आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मन करता है आपकी आंखों में आंखे डाले रहूं।” आजम ने जिस वक्त यह टिप्पणी की उस समय रमा देवी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी थीं। इसे लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। मंत्रियों ने आजम खान से मांफी मांगने के लिए कहा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आजम खान को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए, ये बात करने का सही तरीका नहीं है। रमा देवी ने आजम खान की टिप्पणी पर कहा कि यह बोलने का तरीका नहीं है। इस पर आजम ने कहा, “मेरा लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है। यदि मेरी भाषा असंवैधानिक है तो मैं लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने को तैयार हूं।“ साथ ही उन्होंने रमा देवी से कहा, “आप बहुत सम्मानित हैं, आप मेरी बहन की तरह हैं।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम का बचाव करते हुए कहा कि आजम खान रामा देवी का अनादर नहीं करना चाहते थे। अखिलेश ने कहा कि ये भाजपा सांसद इतने अशिष्ट हैं, ये कौन होते हैं अंगुली उठाने वाले।  

दरअसल जब आज़म खान सदन में बोल रहे थे तो उन्‍होंने एक शेर पढ़ा, “तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता की ये काफिला क्यों लुटा? ” इस पर लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन रमा देवी ने कहा कि आप इधर देखकर बात करिये. इस पर आजम ने यह आपत्तिजनक बात कही।

भाजपा की तरफ से मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज़म खान की बात का विरोध करते हुए कहा कि आज़म खान आप अपने शब्द वापस लीजिये। रविशंकर प्रसाद ने भी आज़म खान के बयान का विरोध किया। इसके बाद सदन में हंगामा मच गया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज़म खान माफ़ी मांगें, उन्होंने महिला स्पीकर का अपमान किया है। अर्जुन मेघवाल ने कहा कि आज़म खान के शेर में कुटिलता झलकती है। बाबुल सुप्रियो ने भी कहा कि आज़म खान ने इतना वाहियात बोला कि मैं दोहराना नहीं चाहता चाहता हूं।

error: Content is protected !!