रांमपुर। पड़ोसी के घर में घुसकर हमला करने के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के तीन करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आजम खान भी आरोपी हैं।

गंज कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घेर मीरबाज खां टंकी नंबर पांच के पास आजम खान का आवास है। पास में ही आरिफ रजा खां का भी आवास है। आरिफ खां ने करीब साल भर पहले गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि उसके दरवाजे के सामने आजम खान की कार खड़ी कर दी जाती है जिससे उसे परेशानी होती है। इसका विरोध करने पर धमकाया जाता है। एक दिन आजम खान के उकसाने पर उनका भांजा फरहान खां, उनके ड्राइवर का भाई बिट्टू, उजैर खां आदि उसके घर में घुस आए और मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को इसके साक्ष्य भी दिए गए थे।

इसी बीच पता चला है कि आजम खान के एक करीबी ठेकेदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। विवादों में घिरे इस ठेकेदार से आजम खान की नजदीकियां काफी चर्चा में रही हैं।

सीओ सिटी रामपुर विद्याकिशोर शर्मा ने बताया कि आरिफ रजा खां ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में ये गिरफ्तारी की गई हैं।

error: Content is protected !!