रामपुर : (Azam Khan Jauhar University) : सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस ने चोरी की किताबें बरामद की हैं। ये किताबें आलिया मदरसे की हैं जो वहां से 2019 में चोरी हो गयी थीं। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी में एक गड्ढे में रामपुर की सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका की मशीन दबी मिली थी। इसके बाद से यूनिवर्सिटी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
मंगलवार को बरामद किताबें मदरसा आलिया से चोरी की गई हैं। चोरी की प्राथमिकी 2019 में की गई थी। उस समय भी कुछ किताबें यूनिवर्सिटी से मिली थीं। आजम खां इस चोरी की घटना में आरोपित हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि तीन साल पहले मदरसा आलिया ने 9633 किताबों के चोरी होने की बात कही थी जिसमें से कुछ किताबें मिल गई थीं। मदरसा आलिया से किताबें चोरी का मुकदमा प्रधानाचार्य जुबैर अहमद ने 2019 में दर्ज कराया था। पता चला है कि ये किताबें मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दबाई गईं थीं। भारी मात्रा में किताबें मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस में खुदाई का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार को जुआ खेलने के आरोप में एक वायरल वीडियो के आधार पर तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। सोमवार की रात अदालत से उनकी 15 घंटे की पुलिस रिमांड मिली है। इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को नगर पालिका की सफाई मशीन के टुकड़े बरामद किए थे। इन्हीं से किताबों की जानकारी मिली। मंगलवार को पुलिस इनको लेकर यूनिवर्सिटी गई। जौहर यूनिवर्सिटी की कई इमारतों में तलाशी अभियान के तहत कई जगह खुदाई भी की गई।
इससे पहले रामपुर की सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बाकर अली खां की तहरीर पर आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर में बताया गया था कि सपा शासनकाल में रामपुर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने मशीनें खरीदीं थीं। उन मशीनों को आजम खां, अब्दुल्ला आजम और उप कुलपति सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर जौहर विश्वविद्यालय ले जाया गया। प्रदेश में सरकार बदलने पर जब मशीनों की खोज शुरू हुई तो आजम खां, सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर अब्दुल्ला आजम ने अपने मित्रों अनवार, सालिम और विवि के कैंटीन संचालक तालिब के माध्यम से मशीनें गायब करवा दीं।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…