Breaking News

बदायूं : विद्युत कर्मचारियों से की गई हाथापाई में सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विष्णु देव चांडक, बदायूं। बिसौली से सपा विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू पर बिजलीघर पर तैनात संविदा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इधर विधायक के मुताबिक उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना में विधायक के चालक जितेन्द्र यादव को भी चोटें आई हैं।

गुरूवार की रात लगभग सवा बारह बजे विद्युतापूर्ति बाधित होने को लेकर क्षेत्रीय सपा विधायक आशुतोष मौर्या नगर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गए।

उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ अभिषेक मिश्रा का आरोप है कि विधायक ने आते ही उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर विधायक व उनके साथियों ने उसके व वहां मौजूद साथी प्रभुदयाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि विधायक व उनके साथियों ने उपकेन्द्र में रखे रजिस्टर व अन्य अभिलेख फाड़ दिए।

शुक्रवार को अभिषेक ने कोतवाली में मामले को लेकर विधायक व उनके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं उक्त प्रकरण में विधायक मौर्या का कहना है कि रात में लगभग 12ः15 बजे वे अपने चालक व गनर के साथ बिजलीघर पहुंचे। वहां मौजूद एसएसओ से विद्युत कटौती को लेकर जानकारी लेना चाही तो उसने व उसके एक साथी ने उन्हें जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दीं। यही नहीं दोनों ने उनके व चालक के साथ हाथापाई भी की जिससे उनके कपड़े फट गए।

विधायक एवं विद्युत कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसकी पूरे जनपद भर में चर्चा है और अधिकारियों ने भी उस पर कड़ा संज्ञान लिया है।

विधायक के अनुसार वे रात में लगभग साढ़े बारह बजे कोतवाली पहुंचे और मामले को लेकर तहरीर भी दी। बावजूद इसके उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन उन्हें अपने चालक का चिकित्सीय परीक्षण व्यक्तिगत ही कराना पड़ा। डॉक्टरी रिपोर्ट में चालक जितेन्द्र यादव को चोटें आई हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago