Breaking News

बदायूं सामूहिक दुष्कर्म : पोस्टमार्टम में खुलासा- प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, पसली और पैर तोडेे

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या (Gang rape and murder) के मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी तस्दीक किया है कि दुष्कर्मियों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी थीं। इस मामले में भी गुनहगार दुनियाभर में चर्चा में रहे दिल्ली के निर्भया कांड के दोषियों की तरह ही दरिंदे हैं। उधैती इलाके में रविवार रात एक धर्मस्थल में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया गया बल्कि हैवानों ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिससे उसका आंतरिक हिस्सा फट गया। 

 आरोपितों ने महिला का एक पैर और एक पसली तोड़ दी थी। शरीर का सारा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। उघैती पुलिस ने धर्मस्थल के पुजारी सत्यनारायण दास, मेवली निवासी वेदराम और यशपाल के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित को  गिरफ्तार कर लिया गया है।

एफआईआर के मुताबिक, महिला रविवार शाम धर्मस्थल पहुंची थी। सात घंटे बाद यानी रात 12 बजे पुजारी सत्यनारायण दास, वेदराम और यशपाल उसे अर्द्धनग्न हालत में घर के बाहर फेंक गए। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसका एक पैर टूटा हुआ था। परिवारीजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी  लेकिन पुलिस सोमवार दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची।  बाद में पुलिस ने मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टाल दिया।

मंगलवार दोपहर बाद महिला के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के शव की हालत देखकर खुद चिकित्सक तक हैरान रह गए।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई, जिससे अंदरूनी हिस्सा फट गया। उसकी बाईं सातवीं पसली टूटी मिली। बायां फेफड़ा भी फटा हुआ था। बायां पैर की हड्डी भी टूटी मिली।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की मौत के मामले में हत्या और दुष्कर्म आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 376 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि शुरुआत में उधैती थाना पुलिस ने मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।

 

 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago