विष्णु देव चाण्डक्य, वजीरगंज (बदायूं)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में वघोल रोड पर गोठा मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से नकदी लूटने की कोशिश की और व्यापारी द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में दहशत है, वहीं मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। आला अफसरों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर थाना पुलिस को घटना का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि पुलिस ने बदमाशों की घेराबन्दी करने को आसपास के इलाके में हाथ-पांव मारे मगर कोई सुराग नही मिल सका।
कस्बा के वार्ड संख्या 11 निवासी मुनेंद्र वार्ष्णेय उर्फ मुनीम के पुत्र मौनू और शिवम कुमार का वघोल रोड पर गोठा मोड़ के पास सड़क किनारे फड़ डाल कर गल्ला खरीदने का व्यापार है। रोजाना की तरह मंगलवार को दोनों भाई फड़ बिछा कर बैठे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने सुबह-सुबह सड़क पर आवाजाही कम होने का फायदा उठाने के लिए किसान बनकर धान बेचने का लालच देने के बाद थैले में रखी नकदी लूटने का प्रयास किया। इसका मौनू और शिवम ने बिरोध किया। इस पर एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर शिवम को गोली मार दी। गोली उसके साइड से लगी। इतने में बदमाशों ने दूसरी गोली उसकी पीठ में मार दी और नकदी का थैला लूटकर फरार हो गए। इधर शिवम सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर परिवारीजन तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवम को सीएचसी भेजा। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया मगर उपचार मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। व्यापारियों में दहशत है और वे अपनी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इधर थाना पुलिस ने बारदात की जानकारी अपने आला अफसरों को दी। एसएसपी डॉ ओपी सिंह और एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थाना पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। हालांकि थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आसृपास काम्बिंग की मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
वजीरगंज (बदायूं)। दिनदहाड़े व्यापारी की लूट के बाद हत्या के मुकदमे में पुलिस द्वारा एफआईआर में लूट का जिक्र न करने पर गुस्साए परिजनों और व्यापारियों ने आंवला रोड पर एम्बूलेंस रोककर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। इधर एसओ के हमराही सिपाही की बदसलूकी से भड़के व्यापारियों का गुस्सा देख पुलिस वैकफुट पर आ गयी। लेकिन व्यापारी धरने पर बैठ गये ओर जाम लगा दिया।मौके पर मौजूद सीओ विनय कुमार ने व्यापारियों और परिजनों को समझा-बुझा कर लूट की धारा बढ़ाने के आस्वासन देकर मामला सुलझा दिया। बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
दरअसल इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू लड़ने की बात कही। शाम को परिजन शव का पोस्टमार्टम करा कर घर वापस जा रहे थे। पुलिस पहले से ही व्यापारियों की मंशा भाप गयी थी, इसीलिए एम्बूलेंस को आंवला तिराहे पर रुकवा कर उधर से ही जाने की जिद लर रही थी। इधर व्यापारी शव आने का इंतजार कर रहे।
व्यापारियों पुलिस द्वारा लिखे गए मुकद्दमे में लूट का जिक्र न करने पर भड़क गए हंगामा करते हुए पुलिस के लूट का मामला बढ़ाये जाने मांग करने लगे। मगर पुलिस मामले टालने के चक्कर मे थी। इस पर व्यापारी भड़क गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस बीच एमओ के हमराही सिपाही अंकित सिरोही द्वारा व्यपारियों से बदसलूकी करने पर गुस्साएं व्यापारी तथा परिजन आंवला तिराहे पर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया
इधर सिपाही की गलती देख पुलिस भी बैकफुट पर आ गयी। मौके पर मौजूद सीओ विनय चौहान ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की। विनय चौहान ने व्यापारियों को समझा कर लूट की धारा बढ़ाये जाने को दूसरी तहरीर लेकर रिसीव करा देने के बाद मामला सुलझ गया और परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।इस दौरान सुरक्षा तथा अनहोनी वारदात से निबटने के लिए कई थानों के पुलिस फोर्स तथा पीएसी मौजूद रही।
बदायूं : वजीरगंज में गल्ला व्यापारी की हत्या और लूट की घटना के बाद के कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उसके परिवार से मिला।इस प्रतिनिधिमंडल में शफी अहमद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफ़ाती मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इक़रार अली, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष एराज चौधरी, राज यादव, बिल्सी विधानसभा संभावित प्रत्याशी अशोक काश्यप थे। अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफ़ाती मियां ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…