Breaking News

बदायूं : मनमाफिक छुट्टी न मिलने पर सिपाही ने प्रभारी कोतवाल को गोली मारी, अपने पेट पर भी किया फायर

बदायूं। कम दिन की छुट्टीस्वीकृत होने से नाराज सिपाही ने प्रभारी कोतवाल को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया पर हालत गंभीर होने की वजह से बरेली रेफर कर दिया गया। घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है।  

बदायूं की उझानी कोतवाली का सिपाही ललित शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रभारी कोतवाल (एसएसआई) रामौतार के पास पहुंचा। उसने रामौतार से 10 दिन की छुट्टी मांगी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि कोतवाल ओमकार सिंह कोरोना वायरस संक्रमित हैं। वापस आने पर वे ही 10 दिन की छुट्टी दे सकते हैं। वह स्वयं 4 चार दिन का ही अवकाश स्वीकृत करेंगे। इसी को लेकर दोनों में बहस हुई। बात बढ़ने पर गुस्साए ललित ने रामौतार पर सरकारी इंसास राइफल से फायर कर दिया। गोली रामौतार के पेट में लगी। इसके ललित ने अपने पेट पर भी गोली मार ली। इससे कोतवाली में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां से उन्हें बरेली के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर है।

कोतवाली में वारदात के बाद सिपाही की सरकारी इंसास रायफल को कब्जे में ले लिया गया है। राइफल की मैग्जीन में कुल 20 गोलियां थीं। इनमें दो गोली प्रभारी कोतवाल और एक सिपाही को लगी। दो गोलियां मिस हो गईं, जबकि सिपाही ने चार गोलियां हवा में चलाईं। एक के बाद एक लगातार सात फायर होने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। जिसे भी जहां छिपने का मौका मिला वहां छिप गया। चूंकि सिपाही के हाथ में राइफल थी और वह अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था ऐसे में किसी ने आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं की। गोली लगने के बाद सिपाही ललित भी जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने राइफल कब्जे में ली।

एसएसआई रामौतार अमरोहा के थाना डिडौली के गांव अशरफपुर के निवासी हैं। वर्तमान में उनका परिवार मुरादाबाद महानगर में पीली कोठी के पास रहता है। सिपाही ललित गांव लाडपुर, थाना मुड़सान, जिला हाथरस का रहने वाला है।

घटना के बाद डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने भी उझानी पहुंच कर मौका मुआयना किया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago