नई दिल्ली। बजाज ऑटो कंपनी ने नए साल में अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक Dominar 400 और Dominar 250 की कीमत बढ़ा दी है। डॉमिनर 400 की कीमत 1997 रुपये बढ़ाई गई है। अब इस बाइक की नई एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,99,755 रुपये हो गई है। डॉमिनर 250 की कीमत 2000 रुपये बढ़ी है। अब इस बाइक की नई कीमत 1,67,718 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।
Bajaj Dominar 400 में 373cc, 4-वॉल्व इंजन है. यह 40hp पावर और 35Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के फ्रंट व रियर दोनों में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है. बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर स्मॉल LCD दी गई है। कंपनी का दावा हाउ कि यह बाइक सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड Himalayan, KTM 250 Duke और Suzuki Gixxer 250 से है।
Dominar 250 को बजाज ने पिछले मार्च 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये थी। Bajaj Dominar 250 में BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का मुकाबला सुजुकी Gixxer 250 और यामाहा FZ25 से है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…