नासिक। कुंभ मेले में साधुग्राम में आभूषणों में जड़ी बालाजी की मूर्ति करीब चालीस किलो सोने के आभूषणों से सजी है, जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस सख्त निगरानी कर रही है।
आंध्र प्रदेश के गोलकुंडा किले के रामचंद्र मठ की भगवान बालाजी की ये आभूषणों में जड़ी इस मूर्ति पर करीब चालीस किलो सोने के आभूषण सजे हैं। साथ ही हीरे और मोती के आभूषणों से भी मूर्ति सजी है। साधुग्राम में ये मूर्ति जहां स्थापित की गई है, वहां बेहतरीन सजावट भी की गई है। कुंभ मेले में बालाजी की मूर्ति भक्तों का खास ध्यान खींच रही है। आभूषणों से जड़ी मूर्ति के दर्शन के लिये भक्तों का रेला लगा है।
भक्त बालाजी के दर्शन करके प्रसन्न हो रहे हैं। बालाजी की आभूषणों से सजी इस मूर्ति के दर्शन को भक्तों की लाइन हमेशा लगी रहती है। पुलिस इस इस मंडप पर खास पहरा बिठाये हुए है।
एजेन्सी