नयी दिल्ली।बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को धराशायी करने में बांग्लादेश के गेंदबाद शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम का अहम योगदान रहा। हसन ने पांच और तैजुल ने आस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाया।ऑस्ट्रेलिया की टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 244 रनों पर ही ढेर हो गई।

मैच का पांचवां दिन बहुत रोमांचक रहा।ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की सेंचुरी के बाद शाकिब अल हसन ने पांच विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था। इस रोमांचक मैच का नतीजा चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही निकल गया जब शाकिब ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया।

इसके बाद नाथन लियोन और पैट कमिंस के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। मेहदी हसन ने इस साझेदारी को तोड़ा। लियोन 12 रन बनाकर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे।जोश हेजलवुड बिना खाता खोले ताइजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए और इसके साथ ही बांग्लादेश ने बड़ी जीत दर्ज कर डाली।

वॉर्नर के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 244 रन पर ढेर हो गई।बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए। इस पूरे मैच में शाकिब का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने मैच में 10 विकेट लेने के अलावा 89 रन भी बनाए हैं। शाकिब को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

error: Content is protected !!