बिजनौर। पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेन्स पर खाता खोलने वाला मजदूर करोड़पति हो गया! बैंक कर्मचारी की चूक से मजदूर के खाते में 300 करोड़ रुपये जमा हो गए। मजदूर को इसकी जानकारी तब हुई जब उसे आयकर विभाग का नोटिस मिला। मजदूर ग्राम कूकड़ा इस्लामपुर निवासी रामपाल सिंह है। उसका हल्दौर की पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता है। 10 नवंबर को उसके खाते में तीन सौ करोड़ रुपया जमा हो गये। यहां खास बात यह है कि खाता जीरो बैलेंस का है।
रामपाल ने बताया कि 31 दिसंबर को आयकर विभाग का नोटिस मिला तब उसे जानकारी हुई। इसके बाद वह बैंक पहुंचा। प्रबंधक संजीव कस्तूरिया ने बताया कि यह बैंक की चूक है। बैंक ने आयकर विभाग को अवगत करा दिया है। बैंक कर्मचारी ने जीरो को कई बार दबा दिया था, जिससे तीन हजार की जगह तीन सौ करोड़ रुपये रामपाल के खाते में जमा हो गए।