लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही पाबंदियों में छूट प्राप्त जिलों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण दर में आयी कमी को देखते हुए अब बरेली और बुलंदशहर को भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है। इन दोनों जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। इस तरह अब राहत पाने वाले जिलों की कुल संख्या 67 हो गई है। दो दिवसीय प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी के समाप्त होने के बाद सोमवार से इन दोनों जिलों को भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। हालांकि साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी कोविड प्रोटोकॉल लागू रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शनिवार को हुई कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 67 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है। रिकवरी की स्थिति को देखें तो सोमवार तक चार-पांच और जिलों के भी 600 एक्टिव केस से कम की श्रेणी में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के तीन लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष आज 36 दिवस के बाद 94 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में 19,438 कोरोना केस एक्टिव हैं। रिकवरी दर 97.6 फीसद हो गई है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं। विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर मात्र 0.4 प्रतिशत रही। बीते 24 घंटों में 1,092 नए मरीज मिले हैं। जबकि इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…