लखनऊ। कोरोना के कहर से कराह रहे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने बरेली और प्रयागराज को भी कोरोना वायरस (कोविड-19) मुक्त घोषित कर दिया है। इससे पहले पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज जिले कोविड-19 फ्री घोषित किए जा चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली और प्रयागराज के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब इन दोनों जिलों में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं है। शाहजहांपुर जिला भी कोरोना मुक्त होने के कगार पर है।
अवस्थी ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह खुशखबरी है कि प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर कार्य किया है। प्रशासन को जनता का अपार सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर देश का जो औसत है, उसमें भी बेहतर स्थिति उत्तर प्रदेश की है। जो लोग स्वस्थ होकर निकल रहे हैं उनकी संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की ग्रोथ रेट भी कम हुई है। अभी भी सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नोडल अधिकारी समस्याओं का संज्ञान लेते रहें। संक्रमण खत्म होने के बाद भी सतर्कता बरती जाए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…