बरेली। बरेली में एक बार फिर आवारा कुत्तों द्वारा किसी बच्चे को नोचकर मार देने की घटना हुई है। पहले इस तरह की ज्यादातर घटनाएं हजियापुर, पुराना शहर और पीलीभीत बाइपास के आसपास होती रही हैं पर इस बार यह दिल दहला देने वाली घटना सीबी गंज थाना क्षेत्र के बंडिया में हुई जहां आवारा कुत्तों ने शौच को गई दो बहनों पर हमला कर दिया जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना बंडिया गांव में सुबह 6:45 बजे हुई। गांव में रहने वाला दिनेश कुमार उर्फ बड़े तांगा चालक है। उसने बताया कि सुबह उनकी दोनों बच्चियां शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान घात लगा कर बैठे कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। एक बच्ची तो किसी तरह बच गई पर रोहिणी (7) को आदमखोर कुत्तों ने बुरी तरह नोच-नोच कर घायल कर दिया। 

बच्चियों की चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। लेकिन, तब तक आदमखोर कुत्ते बच्ची के पूरे शरीर को जगह-जगह नोच कर घायल कर चुके थे। सूचना पर बच्ची के पिता दिनेश भी मौके पर पहुंचे। अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!