बरेली : बरेली के प्रसिद्ध बड़ा बाग हनुमान मंदिर में शुक्रवार सुबह चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां के दानपात्र से लाखों रुपये की चोरी कर ले गए हैं। सूचना पुलिस पहुंच गई है। वह मामले की जांच-पड़ताल करने में लगी है। शुक्रवार सुबह शहर के बड़ा आग हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रस्टी को को इसकी सूचना दी। इसके बाद ट्रस्टी पर मंदिर पहुंच गए। लोगों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा और गेट बंद होने के बावजूद चोरों ने दानपात्र से नकदी कैसे चोरी कर ली। दानपात्र से लाखों रुपये की चोरी की आशंका है।
मंदिर के ट्रस्टी भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल समेत शहर के कारोबारी बताए जा रहे हैं। ट्रस्टी ने चोरी की सूचना तुरंत प्रेमनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश करने में जुटी है। बता दें कि इस मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है। तब भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों की तलाश कर रही थी, लेकिन अभी तक पहले हुई चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में लोग पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मंदिर तक सुरक्षित नहीं है तो लोगों के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे।
फोटो साभार हिन्दुस्तान
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…