Breaking News

प्रशासन ने बंद किए, बेसिक शिक्षा विभाग ने खोल दिए विद्यालय, मानवाधिकार आयोग ने डीएम बरेली से मांगा जवाब

बरेली। आपने एक पुरानी कहावत जरूर सुनी होगी, “कौवा कान ले गया और लोग अपने कान लाने के लिए कौवे के पीछे भागने लगे।” कुछ ऐसा ही हुआ है पढ़ाई-लिखाई वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विभागीय तंत्र को संचालित करने वाले अफसरों के साथ भी। जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि कोरोना फैल रहा है स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इसके बाद पता नहीं किसने आदेश दिया और बेसिक शिक्षा विभाग के ज्यादातर स्कूल खुल गए। हालांकि बच्चे स्कूल नहीं आये लेकिन न सिर्फ सारे शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे बल्कि जो नहीं गए वे पोर्टल पर गैरहाजिर भी दर्ज हुए। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव शांत ने इस मामले को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सामने उठाया और शिकायत कर दी। आयोग ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण में जवाब तलब किया है।

जिलधिकारी बरेली द्वारा विद्यालयों को बंद करने के संबंध में जारी आदेश।

सामाजिक कार्यकर्ता राजीव शांत ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखे अपने शिकायती पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी बरेली के आदेश का उल्लंघन करके ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय खोलकर घनघोर लापरवाही बरती जा रही है और यह लापरवाही कोई और नहीं पढ़े-लिखे शिक्षक-शिक्षिकाएं, एआरपी, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बरती जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में जिला अधिकारी के 8 अप्रैल 2021 के एक आदेश का जिक्र किया है जिसके अनुसार डीएम ने यह निर्देश जारी किया था कि जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा लेकिन इस आदेश की अवहेलना करते हुए 9 एवं 10 अप्रैल को जनपद में ज्यादातर विद्यालयों को खोल दिया गया। इन स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की 100% उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड विकास शिक्षा अधिकारियों तथा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन यानी एआरपी को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे निरीक्षण करें यानी सपोर्टिव सुपरविजन करें। इसके साथ ही वे शिक्षक-शिक्षिकाएं जो स्कूल नहीं पहुंचे थे, उनको उपस्थिति पंजिका यानी अटेंडेंस रजिस्टर में ऑनलाइन पोर्टल पर गैरहाजिर दर्ज किया गया। श्री शांत ने इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी विनय कुमार को घनघोर लापरवाही का जिम्मेदार माना है तथा कहा है कि ऐसे कोरोनावायरस के समय में उनका यह तुगलकी फरमान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की संभावना बढ़ाने वाला है, साथ ही इससे हजारों शिक्षक शिकक्षिकाओं की जान को भी खतरा है।



सामाजिक कार्यकर्ता राजीव शांत द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से की गई शिकायत।

राजीव शांत ने अपने पत्र में डीएम के आदेश का उल्लंघन करके स्कूल खोलने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा इस दौरान स्कूलों का निरीक्षण करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों, सपोर्टिव सुपरविजन के नाम पर स्कूल खोलने का दबाव बनाने वाले एआरपी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ महामारी एक्ट एवं मजिस्टेरियल आदेश के उल्लंघन की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि इनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी किए जाएं ताकि कोरोना की इस प्रचंड महामारी के प्रकोप से जनता को बचाया जा सके।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राजीव शांत की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बरेली को इस संदर्भ में कार्रवाई के आदेश दिए हैं तथा समुचित निर्णय करके 8 सप्ताह के अंदर समुचित कार्रवाई भी करने केनिर्देश दिए हैं।



राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा डीएम बरेली से मांगा गया जवाब।

राजीव शांत का कहना है कि एक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी भूमिका एक विस्हिल व्लोहर की है। हम इस वक्त कोरोना काल में मानव सभ्यता के इतिहास के सबसे खराब दौर में हैं। ऐसे में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से ऐसी जानलेवा लापरवाही अक्षम्य है। यहां सवाल सैकड़ों-हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं और उनके परिवारों के साथ-साथ आम आदमी के जीवन का भी है। इसलिए इस संदर्भ में  ऐसी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जो नजीर बने।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago