बरेली। जाट रेजिमेंट सेंटर (जेआरसी) के प्रतिबंधित इलाके में तीन लोगों ने फेंसिंग (तारबाड़) काटकर घुसने की कोशिश की। पहरे पर मौजूद सेना के जवान ने ललकारा तो तीनों भाग निकले। भागते समय एक व्यक्ति का वोटर कार्ड मौके पर गिर गया जिससे उसके बरेली कैंट के पास ही स्थित भरतौल गांव निवासी होने की पुष्टि हुई है। जेआरसी के कमांडिंग ऑफिसर की ओर से थाना कैंट में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना तीन दिन पहले की है जिसकी जानकार सोमवार को सामने आयी।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) चीन के साथ तनाव की वजह से सैन्य क्षेत्रों में कड़ी निगरानी हो रही है। इसके बावजूद घुसपैठ के यह प्रयास किया गया जिसे अधिकारी गंभीर मामला मान रहे हैं। जेआरसी के कमांडिंग ऑफिसर अनुराग त्रिपाठी की ओर से कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि शुक्रवार रात भरतौल में सेना की सुरक्षा चौकी पर पहरा दे रहे संतरियों में से एक ने सैन्य क्षेत्र में तीन लोगों को देखा जो सीलिंग एरिया में लगी फेंसिंग (तारबाड़) को काटने की कोशिश कर रहे थे। संतरी ललकारता हुआ उनकी ओर दौड़ा तो तीनों लोग भाग निकले।

कमांडिंग ऑफिसर के मुताबिक, सेना के जवानों ने तुरंत क्षेत्र में सघन छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान वहां एक वोटर आईडी कार्ड मिला जिस पर अमरजीत पुत्र कमलेश निवासी भरतौल, बरेली दर्ज है। पुलिस ने वोटर आईडी के आधार पर अमरजीत और दो अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि इसमें आरोप चोरी की कोशिश का है।

 
error: Content is protected !!