बरेली। जाट रेजिमेंट सेंटर (जेआरसी) के प्रतिबंधित इलाके में तीन लोगों ने फेंसिंग (तारबाड़) काटकर घुसने की कोशिश की। पहरे पर मौजूद सेना के जवान ने ललकारा तो तीनों भाग निकले। भागते समय एक व्यक्ति का वोटर कार्ड मौके पर गिर गया जिससे उसके बरेली कैंट के पास ही स्थित भरतौल गांव निवासी होने की पुष्टि हुई है। जेआरसी के कमांडिंग ऑफिसर की ओर से थाना कैंट में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना तीन दिन पहले की है जिसकी जानकार सोमवार को सामने आयी।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) चीन के साथ तनाव की वजह से सैन्य क्षेत्रों में कड़ी निगरानी हो रही है। इसके बावजूद घुसपैठ के यह प्रयास किया गया जिसे अधिकारी गंभीर मामला मान रहे हैं। जेआरसी के कमांडिंग ऑफिसर अनुराग त्रिपाठी की ओर से कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि शुक्रवार रात भरतौल में सेना की सुरक्षा चौकी पर पहरा दे रहे संतरियों में से एक ने सैन्य क्षेत्र में तीन लोगों को देखा जो सीलिंग एरिया में लगी फेंसिंग (तारबाड़) को काटने की कोशिश कर रहे थे। संतरी ललकारता हुआ उनकी ओर दौड़ा तो तीनों लोग भाग निकले।
कमांडिंग ऑफिसर के मुताबिक, सेना के जवानों ने तुरंत क्षेत्र में सघन छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान वहां एक वोटर आईडी कार्ड मिला जिस पर अमरजीत पुत्र कमलेश निवासी भरतौल, बरेली दर्ज है। पुलिस ने वोटर आईडी के आधार पर अमरजीत और दो अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि इसमें आरोप चोरी की कोशिश का है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…