बरेली/देवरनियां, @BareillyLive. बहेड़ी तहसील में तैनात लेखपाल ने अंश प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत ली। भाजपा नेता विपिन गंगवार ने उसकी वीडियो बनाकर एक्स पर मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पोस्ट की। वीडियो के आधार पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जांच कराकर लेखपाल को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया है।
गांव नन्दपुर निवासी धर्मेन्द्र ने अंश प्रमाण पत्र (जमीन के बंटवारे का प्रमाण पत्र ) बनवाने के लिए तहसील में आवेदन किया था। इसके बदले में लेखपाल केसर सक्सेना ने उनसे 600 रुपये लिए। इसी दौरान किसी ने लेखपाल की वीडियो बना ली। भाजपा नेता विपिन गंगवार ने एक्स पर मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को वीडियो पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की।
वायरल वीडियो के आधार पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम बहेड़ी ने तहसीलदार से जांच कराई। तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में लेखपाल दोषी पाया गया। तहसीलदार की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल ने किसी से 600 रुपये लिए थे और उसे निलंबित कर दिया गया है। वीडियो काफी पुराना है और इसे अब वायरल किया गया है।