शाहजहांपुर।शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता-पुत्र की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। लखीमपुर जिले के पसगवां थानांतर्गत पिपरौला कुंवरपुर निवासी मदनलाल के छोटे पुत्र रामजी की 10 जून को बरात जानी है।

मदनालाल 55 वर्ष अपने बड़े पुत्र अवनीश 27 वर्ष के साथ सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गौरी कला गांव में शादी का कार्ड देने आए थे। जमुका दोराहे से वापस अपने घर जाने के लिए जैसे वह नेशनल हाईवे पर आए लखनऊ की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार दोनों को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई। लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन तब तक चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोपहर बाद दोनों की मौत हो गई।

मातम में बदलीं खुशियां

मदनलाल के छोटे बेटे रामजी की शादी गांव की ही मनु के साथ तय हुई थी। दस जून को होने वाली बरात की तैयारियों को लेकर बड़े भाई अवनीश, रजनीश, अंकित पिता के साथ तैयारियों में जुटे हुए थे। शुक्रवार को अवनीश कार्ड बांटने के लिए निकला तो मदनलाल भी साथ चल दिये। अवनीश की पत्नी रीता व दो बच्चे हैं। पत्नी का हाल बेहाल है।

By vandna

error: Content is protected !!