chipनई दिल्ली। नासा शोधकर्ता ने वायरलेस फोन, कंप्यूटर और वियरेबल डिवाइसेज के लिए एक वाइ-फाइ चिप विकसित किया है जो पारंपरिक रिसीवर से 1000 गुना कम पावर खपत करता है।

कैलिफोर्निया में नासा के जेट प्रोपल्शन लैब में एक शोधकर्ता आड्रियन तंग और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (लास एंजेल्स)  के प्रोफेसर मैक फ्रैंक चांग ने यह चिप विकसित किया है जो वाइ-फाइ का उपयोग कर रहे करीब सभी डिवाइसेज के बैटरी लाइफ को बढ़ा देगी।

अपने ऑरिजिनल सिग्नल को जेनरेट करने के बजाय कस्टमाइज्ड रुटर से भेजे गए सिग्नल को दिखाती है। तब डाटा सिग्नल पर अंकित होती है। टीम के अनुसार इस चिप के साथ फाइल्स ट्रांसफर के समय इसका स्पीड 330 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड है, जो मौजूदा वाइ-फाइ से तीन गुना ज्यादा तेज है।

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!