बेंगलुरू। (Bengaluru Violence 2020) कर्नाटक में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वालों को अब सार्वजिनक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भरपाई करनी होगी। कर्नाटक सरकार उनसे उत्तर प्रदेश के “योगी फार्मूले” की तर्ज पर वसूली करेगी।इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए बीएस येदयुरप्पा सरकार ने बेंगलुरू में बीते दिनों हुई हिंसा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन कराने का फैसला किया है। संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दोषियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के फैसले के मुताबिक, क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार इस नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट से संपर्क करेगी।
मुख्यमंत्री येदयुरप्पा ने ट्वीट कर कहा है, “हमारी सरकार ने केजी हल्ली और डीजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन करने और दोषियों से लागत वसूलने का फैसला किया है। हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दावा आयुक्त की नियुक्ति के लिए माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन पहले ही किया जा चुका है।”
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…