अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। भूमि पूजन के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। उनके साथ आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपात आनन्दी बने पटेल, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित रहे। आपके लिए बरेली लाइव प्रस्तुत कर रहा है पूजन के पल-पल की कवरेज वहां के फोटो के रूप में। आप इन फोटो को देखकर पूजन में शामिल होकर गौरवानुभूति करें। बरेली लाइव परिवार की ओर से सभी सनातन धर्माम्वलम्बियों को हार्दिक अनन्त शुभकामनाएं।