किसानों के लिए बड़ा ऐलान, “किसान रेल” में फल और सब्जियों की ढुलाई पर मिलेगी 50% छूट

नई दिल्ली। (50% discount on transportation of fruits and vegetables in “Kisan Rail”) भारतीय रेलवे ने त्योहारी मौसम से ठीक पहले किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत किसान रेल में फल और सब्जियों की ढुलाई पर छूट दी जाएगी। रेल मंत्रालय ने कहा है, “किसान रेल में फल-सब्जियों की ढुलाई में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।”

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह जानकारी दी कि केंद्र ने मंगलवार को किसान रेल के माध्यम से फलों और सब्जियों की ढुलाई पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया है। यह सब्सिडी ऑपरेशन ग्रीन-टॉप टू टोटल (Operation Green-TOP to Total) योजना के तहत दी जाएगी। उन्होंने कहा, “सब्जियों और फलों को किसान रेल द्वारा ट्रांसपोर्ट करने में सब्सिडी को 50 प्रतिशत कर दिया गया है। किसान अब और कम खर्च पर अपने उत्पाद नए मार्केट तक भेज सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।”

दरअसल, केंद्र सरकार के के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने पायलट आधार पर 6 महीने के लिए ऑपरेशन ग्रीन योजना का विस्तार कर टमाटर, प्याज और आलू (टॉप) से लेकर सभी फल एवं सब्जियों (टोटल) को इसके दायरे में लाने की घोषणा की थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल मई में घोषणा की थी कि 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कोष के साथ ऑपरेशन ग्रीन का विस्तार किया जाएगा और इसमें टमाटर, प्याज और आलू समेत सभी फलों एवं सब्जियों को शामिल किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि इस कोष के उपयोग के बाद भारतीय रेलवे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI) को उपयोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएगॉ। उसके बाद मंत्रालय रेलवे को अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराएगा। इसीलिए सभी जोनल रेलवे को किसान रेल के जरिए ढुलाई की जाने वाली फलों और सब्जियों पर तत्काल प्रभाव से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देने को कहा गया है।

आपको याद होगा कि केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष के बजट में विशेष पार्सल ट्रेन किसान रेल चलाने का ऐलान किया था। ऐसी कई मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो चुका है।  

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago