Breaking News

बड़ा खतराः निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे यूपी के 19 जिलों के लोग

लखनऊ। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल कई लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण और इनमें से कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर आने के बाद से पूरे देश में हड़कंप है। उत्तर प्रदेश में भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अब तक जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार इस जमात में उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के लोग शामिल हुए थे। ऐसे में उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी स्टेज में जाने से बचाने के प्रयास में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए चुनौती बढ़ गई है।

निजामुद्दीन मरकज में बीती 13 से 15 मार्च के बीच सम्पन्न इस जमात में उत्तर प्रदेश के करीब 160 लोग गए थे। इस चार दिवसीय जमात में ये लोग विदेशियों के सम्पर्क में भी आए थे। इस जमात में शामिल तेलंगाना के 6 लोगों की कोरेना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। जमात में शिरकत करने गए यूपी के लोगों में सर्वाधिक 28 मुजफ्फरनगर के हैं जबकि मेरठ के 24 और लखनऊ के 20 लोग हैं। इस तब्लीगी जमात में इसेक अलावालखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोग भी शामिल हुए थे। ये सभी लोग दिल्ली में हैं और उन्हें वहां के अस्पतालों में क्वारंटाइन किया गया है।

मरकज में तेलंगाना के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। इन छह लोगों में से हैदराबाद के गांधी अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है जबकि दो निजी अस्पतालों में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। निजामाबाद और गडवल कस्बे में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

तब्लीगी मरकज मरकज से जुड़े 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसके अलावा 228 संदिग्ध मरीज भी दिल्ली के दो अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस तरह से कुल 252 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तब्लीगी का मतलब धर्म के विस्तार की शिक्षा और मरकज उसका मुख्यालय है। निजामुद्दीन स्थित इस केंद्र का मुसलमानों के लिए काफी महत्व है और धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य यहां से संचालित होता है। एक समय में इसमें करीब डेढ़ हजार लोग शामिल होते हैं। 15 मार्च के बाद भी यहां विदेशी आते रहे। जिस समय लॉकडाउन हुआ, उस सयम यहां 1500 लोग मौजूद थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

7 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

7 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

7 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago