Breaking News

BS-4 वाहन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इन खरीदारों की दी रजिस्ट्रेशन कराने की इजाजत

नई दिल्ली। मार्च 2020 में BS-4 वाहन खरीदने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी दी है। दरअसल, जिन लोगों ने लॉकडाउन के कारण 31 मार्च की समयसीमा से पहले BS-4 वाहनों को पंजीकृत नहीं कराया था, उन्हें रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी गई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि केवल उन BS-4 वाहनों को रजिस्टर्ड किया जाएगा जिन्हें लॉकडाउन से पहले बेचा गया था और ई वाहन पोर्टल (E vehicle portal) पर अपलोड किया गया था। मतलब ये कि लॉकडाउन के बाद बेचे गए BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक बरकरार रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो वाहन  ई-वाहन पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं, उन्हें पंजीकृत नहीं किया जाएगा। मार्च 2020 के बाद बेचे गए BS-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं होगा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का दावा है कि 12 मार्च से 31 मार्च के बीच 1.34 लाख वाहन बेचे गए। सरकारी वकील ने बताया कि 39,000 वाहन ई वाहन पोर्टल में अपलोड नहीं किए गए हैं। सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि अकेले मार्च 29, 30 और 31 तारीखों में 2.5 लाख से अधिक बीएस-4 वाहनों की बिक्री देखी गई।

सुप्रीम कोर्ट ने लॉ पिछली सुनवाई में कडाउन के दौरान BS-4 वाहनों की बिक्री को लेकर सवाल खड़े किए थे। अदालतने कहा था कि मार्च के आखिरी हफ्ते में सामान्य से ज्यादा वाहन बिके जबकि इस दौरान लॉकडाउन था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में BS-4 वाहन बिक्री के आंकड़े भी मांगे थे।

ये है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने BS-4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन के लिए 31 मार्च 2020 की डेडलाइन तय की थी। इसी के बीच में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू था जबकि 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया। इधर डीलरों के पास बड़ी संख्या में BS-4 टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियां बिक्री के लिए बची थीं। इसलिए वे BS-4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने डीलरों को 10 प्रतिशत BS-4 वाहनों को बेचने की इजाजत दी थी। इसके बाद 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने 27 मार्च के आदेश को वापस ले लिया। इस फैसले के बाद 31 मार्च 2020 के बाद बिके BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई। अब ताजा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन से पहले बिके वाहनों के रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago