बड़ा फैसला : राज्यों को मिलेगी जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी राशि, केंद्र सरकार तत्काल जारी करेगी 97,000 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर केंद्र और कुछ राज्यों में टकराव के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी रकम का भुगतान किया जाएगा। जीएसटी क्षतिपूर्ति की कुल बकाया राशि में से 97,000 करोड़ रुपये तत्काल जारी किए जाएंगे और शेष राशि का भुगतान आने वाले समय में किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्यों को बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान का मुद्दा गैर-भाजपा राज्य सरकारों द्वारा लगातार उठाया जा रहा था। जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक के बाद इस मुद्दे ने जोर पकड़ा था।

एक उच्च सरकारी अधिकारी ने बताया, “केंद्र सरकार जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी रकम का भुगतान राज्यों को करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि जब तक जीएसटी एक्ट 2017 के अंतर्गत राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि देने के नियम का पालन किया जाएगा।”

वित्त मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर से मिलने वाला राजस्व राज्यों को प्रदान किया जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार इस कर की गारंटी के बदले कर्ज नहीं ले सकती है, क्योंकि यह उसका नहीं है। सूत्र ने कहा, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 292 के अनुसार, केन्द्र सरकार भारत की संचित निधि के तहत अपने संसाधनों और करों की गारंटी पर ही उधार ले सकती है। केंद्र सरकार ऐसे कर की गारंटी के बदल उधार नहीं ले सकती, जो उसका है ही नहीं।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई के लिए राज्यों के सामने दो विकल्प रखे थे। पहले विकल्प के अनुसार, राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के 97,000 करोड़ रुपये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाले विशेष खिड़की सुविधा से उधार लेने थे और दूसरा विकल्प राज्यों द्वारा 2.35 लाख करोड़ रुपये की पूरी राशि बाजार से जुटाने का था।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

37 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago