नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने करीब छह महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका देते हुए उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया है। माही को पिछले साल ए ग्रेड कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। इस करार के बाहर किए जाने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो जाएगा।

विश्व क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शामिल धोनी ने आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। धौनी ने पिछले साल एक कार्यक्रम में उनके संन्यास पर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि जनवरी के बाद पूछना। पूर्व कप्तान के इस बयान के बाद यह माना जा रहा था कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन, श्रीलंका की सीरीज के लिए टीम में भी उनका चयन नहीं हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी उनका नाम नहीं शामिल किया गया है।

 विश्व कप के बाद नहीं खेला एक भी मैच

इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से धौनी आखिरी बार मैदान पर खेलने उतरे थे। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत ने तब से अब तक वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली हैं। इन सभी सीरीज में धौनी का नाम नहीं होना इस बात की तरफ इशारा था कि वह जल्दी ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अब जबकि बीसीसीआई ने उनको सालाना करार से बाहर कर दिया है जो हो सकता है कि वह अपने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दें।

error: Content is protected !!