नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसंग के जरिये संवाद के दौरान तेलंगाना समेत कुछ राज्यों ने 12 मई से स्पेशल एसी ट्रेनों को चलाने पर ऐतराज जताया। उनका कहना है कि इससे वायरस फैलने का खतरा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे मजदूरों के लिए चलाई जा रही विशेष श्रमिक ट्रेनों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि मंगलवार से जो 15 ट्रेनें चलाने का सरकार ने फैसला किया है, उसका विरोध कर रहे हैं। बैठक के दौरान बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की।
बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य कोरोना के खिलाफ जंग में मिलकर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस पर अधिक फोकस रखें, सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें। आगे की चुनौतियां क्या हैं, इस मार्ग पर काम करें। आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे। भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ। राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाईं लेकिन दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं, यह बड़ा विषय रहा। हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही। हमारे प्रयास रहे कि जो जहां हैं वहीं रहें लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। गांव तक यह संकट (कोरोना वायरस संक्रमण) न पहुंचे, यही सबसे बड़ी चुनौती है। आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है। इसको लोगों तक पहुंचाएं। हमने प्रवासी श्रमिकों के लौटने की व्यवस्था की, ट्रेन चलाने की व्यवस्थाएं की, राज्यों का आपसी समन्वय अहम है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि स्पेशल एसी ट्रेन चलाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है। तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाए। लॉकडाउन से बाहर आने की रणनीति बनाई जाए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…