Breaking News

बिहार, महाराष्‍ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, कई राज्यों को विशेष एसी ट्रेनों पर ऐतराज

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसंग के जरिये संवाद के दौरान तेलंगाना समेत कुछ राज्यों ने 12 मई से स्‍पेशल एसी ट्रेनों को चलाने पर ऐतराज जताया। उनका कहना है कि इससे वायरस फैलने का खतरा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे मजदूरों के लिए चलाई जा रही विशेष श्रमिक ट्रेनों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि मंगलवार से जो 15 ट्रेनें चलाने का सरकार ने फैसला किया है, उसका विरोध कर रहे हैं। बैठक के दौरान बिहार, महाराष्‍ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की।

बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य कोरोना के खिलाफ जंग में मिलकर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस पर अधिक फोकस रखें, सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें। आगे की चुनौतियां क्‍या हैं, इस मार्ग पर काम करें। आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे। भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ। राज्‍यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाईं लेकिन दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं, यह बड़ा विषय रहा। हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही। हमारे प्रयास रहे कि जो जहां हैं वहीं रहें लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। गांव तक यह संकट (कोरोना वायरस संक्रमण) न पहुंचे, यही सबसे बड़ी चुनौती है। आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है। इसको लोगों तक पहुंचाएं। हमने प्रवासी श्रमिकों के लौटने की व्यवस्था की, ट्रेन चलाने की व्यवस्थाएं की, राज्यों का आपसी समन्वय अहम है।

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि स्पेशल एसी ट्रेन चलाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री  कैप्टर अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है। तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाए। लॉकडाउन से बाहर आने की रणनीति बनाई जाए।

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

7 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

7 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

7 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

9 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

9 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

9 hours ago