Breaking News

बिहार, महाराष्‍ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, कई राज्यों को विशेष एसी ट्रेनों पर ऐतराज

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसंग के जरिये संवाद के दौरान तेलंगाना समेत कुछ राज्यों ने 12 मई से स्‍पेशल एसी ट्रेनों को चलाने पर ऐतराज जताया। उनका कहना है कि इससे वायरस फैलने का खतरा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे मजदूरों के लिए चलाई जा रही विशेष श्रमिक ट्रेनों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि मंगलवार से जो 15 ट्रेनें चलाने का सरकार ने फैसला किया है, उसका विरोध कर रहे हैं। बैठक के दौरान बिहार, महाराष्‍ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की।

बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य कोरोना के खिलाफ जंग में मिलकर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस पर अधिक फोकस रखें, सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें। आगे की चुनौतियां क्‍या हैं, इस मार्ग पर काम करें। आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे। भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ। राज्‍यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाईं लेकिन दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं, यह बड़ा विषय रहा। हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही। हमारे प्रयास रहे कि जो जहां हैं वहीं रहें लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। गांव तक यह संकट (कोरोना वायरस संक्रमण) न पहुंचे, यही सबसे बड़ी चुनौती है। आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है। इसको लोगों तक पहुंचाएं। हमने प्रवासी श्रमिकों के लौटने की व्यवस्था की, ट्रेन चलाने की व्यवस्थाएं की, राज्यों का आपसी समन्वय अहम है।

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि स्पेशल एसी ट्रेन चलाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री  कैप्टर अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है। तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाए। लॉकडाउन से बाहर आने की रणनीति बनाई जाए।

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago