Breaking News

बिजनौरः सीजेएम कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक हत्यारोपित की मौत

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई। सीजेएम कोर्ट में घुसकर तिहाड़ जेल से पेशी पर आए एक हत्यारोपित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा हत्यारोपित भाग निकला। दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। बताया गया है कि इस दौरान तकरीबन 20 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी। कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है। 

इसी साल 28 मई को नजीबाबाद में शॉपिंग कांप्लेक्स के कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शाहनवाज और जब्बार को दिल्ली तथा दानिश को मुंबई से दबोचा था।

मंगलवार को शाहनवाज और जब्बार को सीजीएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया था जहां परिसर में पहले से मौजूद तीन शार्प शूटरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया पर कुछ वकीलों ने हिम्मत दिखाई और ने तीनों बदमाशों को घेरकर दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार हाजी अहसान के बेटे साहिल और उसके दो साथियों ने इस सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हमले में शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार चकमा देकर फरार हो गया।
सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक बसपा नेता की हत्या के बाद पुलिस पूछताछ में हुए खुलासे के नुसार जब्बार और दानिश ने प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उनके भांजे की हत्या को अंजाम दिया था। हत्या शहनवाज ने कराई थी। 

शाहनवाज ने रिमांड पर पूछताछ के दौरान केवल इतना ही बताया था कि बसपा नेता अहसान उसकी हत्या कराना चाहता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कराई। अहसान उसके अलावा नजीबाबाद के कई लोगों की हत्या कराने की योजना बना रहा था।

वहीं मंगलवार को पेशी के दौरान तीनों बदमाशों पर कोर्ट में हुए इस हमले के बाद इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। बसपा नेता के हत्या के प्रकरण में यह भी खुलासा हुआ था कि नजीबाबाद का डॉन बनने के साथ ही विधायक बनने की चाहत में हाजी अहसान और उनके भांजे की हत्या कराई गई थी। शाहनवाज अहसान को रास्ते से हटाकर जमीनों पर कब्जे करना चाहता था। साथ ही उसका इरादा बड़े लोगों से रंगदारी वसूलने का था।

हत्या की साजिश में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था। इकरार के पास से एक तमंचा, दो कारतूस  जबकि इरशाद के पास से बाइक और उसके पुर्जे बरामद हुए थे। बाइक को कटवा दिया गया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago