Breaking News

बिजनौरः सीजेएम कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक हत्यारोपित की मौत

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई। सीजेएम कोर्ट में घुसकर तिहाड़ जेल से पेशी पर आए एक हत्यारोपित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा हत्यारोपित भाग निकला। दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। बताया गया है कि इस दौरान तकरीबन 20 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी। कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है। 

इसी साल 28 मई को नजीबाबाद में शॉपिंग कांप्लेक्स के कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शाहनवाज और जब्बार को दिल्ली तथा दानिश को मुंबई से दबोचा था।

मंगलवार को शाहनवाज और जब्बार को सीजीएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया था जहां परिसर में पहले से मौजूद तीन शार्प शूटरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया पर कुछ वकीलों ने हिम्मत दिखाई और ने तीनों बदमाशों को घेरकर दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार हाजी अहसान के बेटे साहिल और उसके दो साथियों ने इस सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हमले में शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार चकमा देकर फरार हो गया।
सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक बसपा नेता की हत्या के बाद पुलिस पूछताछ में हुए खुलासे के नुसार जब्बार और दानिश ने प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उनके भांजे की हत्या को अंजाम दिया था। हत्या शहनवाज ने कराई थी। 

शाहनवाज ने रिमांड पर पूछताछ के दौरान केवल इतना ही बताया था कि बसपा नेता अहसान उसकी हत्या कराना चाहता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कराई। अहसान उसके अलावा नजीबाबाद के कई लोगों की हत्या कराने की योजना बना रहा था।

वहीं मंगलवार को पेशी के दौरान तीनों बदमाशों पर कोर्ट में हुए इस हमले के बाद इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। बसपा नेता के हत्या के प्रकरण में यह भी खुलासा हुआ था कि नजीबाबाद का डॉन बनने के साथ ही विधायक बनने की चाहत में हाजी अहसान और उनके भांजे की हत्या कराई गई थी। शाहनवाज अहसान को रास्ते से हटाकर जमीनों पर कब्जे करना चाहता था। साथ ही उसका इरादा बड़े लोगों से रंगदारी वसूलने का था।

हत्या की साजिश में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था। इकरार के पास से एक तमंचा, दो कारतूस  जबकि इरशाद के पास से बाइक और उसके पुर्जे बरामद हुए थे। बाइक को कटवा दिया गया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

3 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

5 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

6 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

8 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

1 day ago