भमोरा (बरेली)। हल्का दरोगा की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपाइयों ने मामले की शिकायत भमोरी के एसओ से की है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष (अजा)  रामफूल सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी का एक शिषटमंडल एसओ भमोरा जावेद खान से मिला। भाजपाइयों ने हल्का दरोगा पर नौरंगपुर निवासी देसी शराब भट्ठी के सेल्समैन के भाई को बेवजह हडकाने व महीनादारी मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने  एक चौकी प्रभारी को लेकर भी आकोश जताया। साथ ही दरोगा और पुलिसकर्मियों को फोन रिसीव न करने पर भी नाराजगी जताई। इस मौके पर शिवेन्द्र नाथ, आरेन्द्र सिंह, क्यारा ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह, गिरीश गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता, राजरानी लोधी, हिमांशु प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, विजेन्द्र ,खन्ना सचिन गुप्ता डॉ. टीआर गोले, नरेन्द्र गुप्ता, शांतिस्वरूप साहू, अंकुर मौर्य आदि मौजूद रहे। एसओ भमोरा जावेद खान ने कहा कि शिकायतो की जांच कराई जाएगी।

error: Content is protected !!