आजम खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नफरत के बल पर सरकार बनाई जा सकती है लेकिन चलाई नहीं जा सकती। गठबंधन के सवाल पर कहा मायावती बुरी नहीं है जो इन फासिस्टवादी ताकतों से लड़ेगा वही आने वाले कल का हीरो होगा।
पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के विवादित बयानों पर पलटवार करते हुए औरैया सदर के भाजपा विधायक रमेश दिवाकर ने भी विवादित बयान दिया है। अपने फेसबुक वॉल पर रमेश दिवाकर ने लिखा – जो होली और दीपावली न मनाए और जो मंदिरों व शिवालयों में न जाए वह महाशैतान है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में योगी ने कहा था, ‘मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनाई … ईद कहां मनाएंगे। मैंने कहा कि मैं ईद नहीं मना पाऊंगा। मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता। लेकिन शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी। ’
उन्होंने सपा-बसपा सहित विपक्षी पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा, ‘अवसरवादी बनकर घर में बैठकर जनेऊ लगाएंगे और बाहर जाएंगे तो टोपी लगाएंदलों गे। ये कौन सा पाखंड है। ये पाखंड बीजेपी नहीं कर सकती. जो अंदर है वहीं बाहर है.’’ योगी ने कहा, ‘‘हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है। हमें भारत की परंपरा और विरासत पर गौरव की अनुभूति है। तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को बढावा देने के लिए भी हमने इसका उपयोग किया है। ’’
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…