Breaking News

महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बिगड़े बोल, पार्टी ने बिना शर्त माफी मांगने कहा

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को “ड्रामा” करार देने के अपने बयान पर भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े चौतरफा घिर गए हैं। विपक्ष के हमलों के बीच उनकी पार्टी भी इस बयान को लेकर उनसे बेहद नाराज है और बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है। उन्हें पार्टी संसदीय दल की बैठक में आने से भी रोक दिया गया है।

 दरअसल, उत्‍तर कन्‍नड़ लोकसभा सीट से सांसद अनंत हेगड़े ने महात्‍मा गांधी पर हमला बोलते हुए उनके नेतृत्‍व में हुए आजादी के आंदोलन को “ड्रामा” करार दिया था। उन्होंने कहा था कि पता नहीं लोग कैसे “इस तरह के लोगों को” भारत में “महात्‍मा” कहते हैं।

 शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा कि पूरा स्‍वतंत्रता संघर्ष अंग्रेजों की सहमति और मदद से अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा, “इन कथित नेताओं में से किसी नेता को पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा था। उनका स्‍वतंत्रता संघर्ष एक बड़ा ड्रामा था।” उन्‍होंने आगे कहा, “कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग लागातार यह कहते रहते हैं कि भूख हड़ताल और सत्‍याग्रह की वजह से भारत को आजादी मिली। यह सत्‍य नहीं है। अंग्रेज सत्‍याग्रह की वजह से भारत से नहीं गए। अंग्रेजों ने निराशा में आकर हमें आजादी दी। जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो मेरा खून खौल उठता है। इस तरह से लोग हमारे देश में महात्‍मा बन गए।”

अनंत हेगड़े के बयान पर कांग्रेस हमलावर


हेगड़े का बयान सामने आते ही कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है। उन्होंने लिखा, “भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया। इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं। वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है।”

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे। अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिसने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “कट्टाग्रह में विश्वास रखने वाले भला सत्याग्रह को कैसे मंजूर कर सकते हैं? ये है मोदी जी का भारत जहां बापू के विचार व रास्ते पर रोज हमला होता है। क्या अनंत हेगड़े पर कार्रवाई होगी मोदी जी? वर्ना साबित हो जाएगा की आवाज हेगड़े की, विचार मोदी जी का?” अनं

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago