Breaking News

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग ने कहा, हम किसी भी हालत में कश्मीर के साथ नहीं रहना चाहते थे

नई दिल्ली। लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग ने मंगलवार को धारा 370 को लेकर लोकसभा में जोरदार भाषण दिया। उनके भाषण पर सत्तापक्ष ने खूब मेजें थपथपाईं, भाषण के दौरान सदन में कई बार ठहाके भी लगे। दूसरी ओर सेरिंग की खरी-खरी सुनकर कांग्रेस के सदस्य मुंह लटकाये बैठे नजर आये। गृहमंत्री अमित शाह ने सेरिंग के संबोधन का मेज थपथपाकर स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जामयांग सेरिंग की सराहना की है।

लद्दाख से सांसद सेरिंग ने कहा, “हम किसी भी हालत में कश्मीर के साथ नहीं रहना चाहते थे लेकिन पिछली सरकारों ने हमारे पक्ष को जानने की कोशिश ही नहीं की। हमारी पहचान और भाषा धारा 370 और कांग्रेस की वजह से लुप्त हुई है।” सेरिंग ने कहा, “धारा 370 हटने से दो परिवारों की रोजी-रोटी जरूर जाएगी लेकिन कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। कारगिल वाले केंद्र शासित प्रदेश के पक्ष में हैं और वहां कोई विरोध नहीं है।“

सेरिंग ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हम जैसे लोगों को देश प्रेम और देश के लिए मर-मिटने का जज्बा दिया। एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। लद्दाख ने जम्मू कश्मीर का झंडा तो 2011 में ही नकार दिया था क्योंकि हम भारत का अटूट अंग बनना चाहते हैं। तिरंगा हमारी पहचान है। जिस लद्दाख को पिछली सरकारों ने नकार दिया उसे इस सरकार ने समझा है।”

हजारों लोगों की आवाज दबाना, ये आपका लोकतंत्र था क्या…



लद्दाख से भाजपा सांसद ने सवाल किया, “क्या ये लोग (विपक्ष) करगिल को जानते हैं? हजारों लोगों की आवाज दबाना, ये आपका लोकतंत्र था क्या? मैं कल से चर्चा सुन रहा था कि 370 गया तो जम्मू-कश्मीर में समानता नहीं रहेगी। आप लद्दाख का फंड भी लेकर जाते हो, वहां का पूरा फंड गायब कर देते हो। क्या ये आपकी समानता है?” 

सेरिंग ने कहा, “जम्मू-कश्मीर वाले लड़-झगड़कर अपना हिस्सा ले लेते हैं लेकिन लद्दाख वालों को कुछ नहीं मिलता। लद्दाख में एक भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं दिया। हाल ही में एक विश्वविद्यालय नरेंद्र मोदी जी ने दिया है। मोदी है तो मुमकिन है।” भाजपा संसद ने कहा, “2008 में आपने जम्मू और कश्मीर में चार-चार जिले दिए, लद्दाख को एक भी नहीं दिया, क्या ये आपकी समानता है? जम्मू कश्मीर में आपने बौद्ध परिवारों को खत्म करने का प्रयास किया, क्या ये आपकी धरमनिरपेक्षता है?”  

जामयांग सेरिंग के भाषण की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मोदी ने कहा है, “लद्दाख से भाजपा सांसद और मेरे युवा दोस्त ने जम्मू-कश्मीर पर विधेयकों पर बहुत बढ़िया भाषण दिया है। वह लद्दाख से हमारी बहनों और भाइयों की आकांक्षाओं को सुसंगत रूप से प्रस्तुत करते हैं। उनके भाषण को सुनना चाहिए।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago