आज BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की पार्टी ने चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है।उनकी जगह संजय टंडन को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं।
BJP New Candidate List—
सांसद किरण खेर का कटा टिकट
बीजेपी ने चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार बदला है। इस सीट से बीजेपी की टिकट पर अभिनेत्री किरण खेर दो बार की सांसद रही हैं। किरण खेर ने चंडीगढ़ सीट से पहली बार 2014 और फिर 2019 में लोकसभा चुनाव जीता है। अब 2024 में बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी नेता संजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं संजय टंडन
संजय टंडन भारतीय जनता पार्टी के पूराने नेता हैं। उन्होंने पार्टी में कई अहम पदों का कार्यभार भी संभाला है। संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। टंडन ने लंबे समय तक चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली है। इसके अलावा उन्हें हिमाचल में पार्टी प्रभारी भी बनाया गया। संजय टंडन की छवि साफ-सुथरे और ईमानदार नेता की है।
संजय टंडन बीजेपी के जाने माने नेता बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं। बलरामजी दास टंडन पंजाब राज्य में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह मध्य प्रदेश और बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं। बलराम दास टंडन का जब निधन हुआ तब वह छत्तीसगढ़ के राज्यपाल थे। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता 400 के पार सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। पार्टी हर एक सीट पर सोच विचार करके अपना उम्मीदवार उतार रही है।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…