लखनऊ। बीजेपी ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधान परिषद सीटें जीत ली है। कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट से एमएलसी का चुनाव बीजेपी के अरुण पाठक ने 9154 वोटों से जीत लिया। अरुण को कुल 40633 वोट मिले जबकि मानवेंद्र स्वरूप को 31479 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। प्रथम वरीयता में ही अरुण को जीत हासिल हो गई। अरुण दूसरी बार स्नातक एमएलसी बनने जा रहे हैं।
इसी तरह से गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के डा. संजयंन त्रिपाठी से जीत दर्ज की। बरेली मे भी बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने जीत दर्ज की है। झांसी में सुरेश त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है।
कानपुर नगर, देहात और उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव राज बहादुर सिंह चंदेल ने 708 वोट से जीत लिया है। वे पांचवीं बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीते हैं।
मतगणना में राज बहादुर को 4288 वोट मिले। हेमराज सिंह गौर 3575 वोट पा सके। सपा प्रत्याशी चौधरी रामवीर सिंह यादव की करारी हार हुई है। वे 2000 वोट भी नहीं पा सके और पांचवें स्थान पर रहे।
BJP wins all three MLC seats in UP where elections were held: Kanpur, Gorakhpur and Bareilly
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2017