नोएडा। “देश में हर साल 120 लाख यूनिट रक्त की जरूरत होती है जबकि सिर्फ 90 लाख यूनिट रक्त ही उपलब्ध हो पाता है। इसलिए देश के हर स्वस्थ और जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समय-समय पर रक्तदान करता रहे, यही सबसे बड़ा धर्म है और यही सर्वश्रेष्ठ दान है।” “माय होम इंडिया” के संस्थापक सुनील देवधर ने रविवार को यहां एक रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए यह बात कही। इस रक्तदान शिविर का आयोजन नोएडा सेक्टर 15 के नया बांस पंचायत घर में किया गया।
शिविर की शुरुआत संस्था के संस्थापक व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने रक्तदान करके की। इस अवसर पर युवा रक्तदाताओं के अलावा महिलाओं ने भी जमकर भागीदारी की और रक्तदान किया।
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान को लेकर बहुत से भ्रम टूट रहे हैं। अच्छी बात है कि लोगों में जागरूकता आ रही है। रक्तदान करने से रक्त प्रवाह (Blood Circulation) अच्छा होता है, खून के थक्के नहीं जमते और ह्रदयघात जैसे रोगों से बचाव होता है। समय-समय पर रक्तदान कर मनुष्य कई रोगों से बच सकता है।
इस कार्यक्रम में नोएडा भाजपा जिला अध्यक्ष चमन अवाना, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पाण्डेय, सारिका पाण्डेय, कृष्णा भट्ट, नीरज झा, धर्मेंद्र नंदा, अरुण पासी समेत कई अन्य समाजसेवियों ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक नूमल दुषाद ने कहा कि ये शिविर युवाओं में रक्तदान की प्रेरणा जगाने और लोगों को तत्काल रक्त की उपलब्धता कराने के लिए आयोजित किया गया जिसे नोएडा चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बल्ड बैंक की टीम के अनुराग आंनद, डॉ नरेंद्र ओझा, मो.शाहिद, पिंकी सिंह भी मौजूद रहीं।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…