नोएडा। “देश में हर साल 120 लाख यूनिट रक्त की जरूरत होती है जबकि सिर्फ 90 लाख यूनिट रक्त ही उपलब्ध हो पाता है। इसलिए देश के हर स्वस्थ और जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समय-समय पर रक्तदान करता रहे, यही सबसे बड़ा धर्म है और यही सर्वश्रेष्ठ दान है।” “माय होम इंडिया” के संस्थापक सुनील देवधर ने रविवार को यहां एक रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए यह बात कही। इस रक्तदान शिविर का आयोजन नोएडा सेक्टर 15 के नया बांस पंचायत घर में किया गया।
शिविर की शुरुआत संस्था के संस्थापक व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने रक्तदान करके की। इस अवसर पर युवा रक्तदाताओं के अलावा महिलाओं ने भी जमकर भागीदारी की और रक्तदान किया।
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान को लेकर बहुत से भ्रम टूट रहे हैं। अच्छी बात है कि लोगों में जागरूकता आ रही है। रक्तदान करने से रक्त प्रवाह (Blood Circulation) अच्छा होता है, खून के थक्के नहीं जमते और ह्रदयघात जैसे रोगों से बचाव होता है। समय-समय पर रक्तदान कर मनुष्य कई रोगों से बच सकता है।
इस कार्यक्रम में नोएडा भाजपा जिला अध्यक्ष चमन अवाना, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पाण्डेय, सारिका पाण्डेय, कृष्णा भट्ट, नीरज झा, धर्मेंद्र नंदा, अरुण पासी समेत कई अन्य समाजसेवियों ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक नूमल दुषाद ने कहा कि ये शिविर युवाओं में रक्तदान की प्रेरणा जगाने और लोगों को तत्काल रक्त की उपलब्धता कराने के लिए आयोजित किया गया जिसे नोएडा चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बल्ड बैंक की टीम के अनुराग आंनद, डॉ नरेंद्र ओझा, मो.शाहिद, पिंकी सिंह भी मौजूद रहीं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…