इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के साथ ही केंद्रों की संख्या भी कम हुई है। साल 2018 में प्रदेशभर में 8549 केंद्र बनाए गए थे। इस बार 8354 केंद्र ही होंगे जो पिछले साल से 195 कम हैं।
नई दिल्ली। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। परीक्षाएं 7 फऱवरी 2019 से शुरू होंगी।
इस बार प्रदेश में 8354 केंद्रों पर परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड ने बुधवार को वेबसाइट पर केंद्रों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी है। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के साथ ही केंद्रों की संख्या भी कम हुई है। 2018 की परीक्षा के लिए 8549 केंद्र बनाए गए थे। यानी इस बार 195 केंद्र कम बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 2018 में कुल 66.39 लाख परीक्षार्थी थे। कि 2019 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होकर 57.87 लाख पहुंच गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 8.51 लाख की कमी आई है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 32,03,041 जबकि इंटरमीडिएट में 25,84,957 परीक्षार्थी शामिल होंगे।