BOBनयी दिल्ली, 6 नवंबर। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा का मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 88.7 प्रतिशत गिरकर 124.48 करोड़ रपए रह गया। ऐसा मुख्य तौर पर वसूली न किए जा सकने वाले रिण :एनपीए: के लिए प्रावधान में भारी बढ़ोतरी से प्रभावित हुआ।

बैंक आफ बड़ौदा ने नियामकीय जानकारी में बताया कि बैंक को पिछले साल की इसी अवधि में 1,104.22 करोड़ रपए का मुनाफा हुआ था।समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 12,300.40 करोड़ रपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,817.32 करोड़ रपए थी।

बैंक ने कहा ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की नयी दिल्ली स्थित अशोक विहार शाखा में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और इसकी सूचना आरबीआई तथा विभिन्न जांच एजेंसियों को दी गई। ’’ सितंबर की तिमाही में बैंक का सकल एनपीए अनुपात बढ़कर 5.56 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.32 प्रतिशत था।

error: Content is protected !!