Breaking News

बारातियों की बोलेरो खड़े ट्रक में घुसी, पांच किशोरों समेत 14 लोगों की मौत

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। कुंडा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुस गई। इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार पांच किशोंरों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारीजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है।

गुरुवार को कुंडा थाना क्षेत्र के चौसा जिरगापुर गांव के संतराम यादव के पुत्र की बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखवापुर गई थी। जयमाल के बाद देर रात कुछ बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। रात करीब एक बजे देशराज इंदारा के पास खड़े ट्रक में बोलेरो पीछे से घुस गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त हुई तेज आवाज को सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बोलेरो को काट कर लोगों को निकाला औप सीएचसी पहुंचाया जहां 14 लोगों की मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना गांव और शादी वाले परिवार तक पहुंची तो वहां मातम छा गया।

कुंडा थाना क्षेत्र के चौसा जिरगापुर गांव के दो-दो सगे भाई इस भीषण दुर्घटना के शिकार हो गए। इस गांव के श्रीनाथ के बेटे दिनेश और नान भइया भी बोलेरो से लौट रहे थे। लौटते समय दिनेश ने घरवालों को फोन करके आने की सूचना भी दी थी कि वह कुछ ही देर में घर पहुंच रहा है। ऐसा ही इसी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के बेटे पवन और अमन के साथ भी हुआ। दोनों इस दुर्घटना में मौत के गाल में समा गए।

इन लोगों की हुई है मौत

बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर।

gajendra tripathi

Recent Posts

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

49 mins ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

16 hours ago

सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को बांटी आवश्यक सामग्री

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…

16 hours ago

पंडित नेहरू प्रतिमा विवाद सुलझा, ख़त्म हुआ आमरण अनशन, मिला लिखित आश्वासन

Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…

17 hours ago

हरि मंदिर में सीनियर सिटिजन के लिए लगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प, 7 दिन और

Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…

17 hours ago

पुस्तक लोकार्पण समारोह में कवि डॉ.मधुकर और उपमेंद्र ‘शब्द गंगा’ सम्मान से विभूषित

Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…

18 hours ago